Monday, January 30, 2017

"ट्रेवल डायरी" फरवरी 2018

surajkund-mela
सूरजकुंड मेला
कब: 2 से 18  फरवरी( फरीदाबाद)
इस मेले में बहुत ही बारीक़ कढाई के हैंडलूम और हस्तशिल्प के आइटम देखने को मिलते हैं। देश भर के करीब 400 कारीगर अपने हस्तशिल्प आइटम के साथ इस मेले में शिरकत करते हैं। मनोंरजन के लिए सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं।


kala ghoda festival
कला घोडा फेस्टिवल
कब: 3 से 11 फरवरी (मुंबई)
मुंबई के कला घोडा आर्ट्स की प्रदशर्नी लगती है। इसमें, कलाकृतियां, हस्तशिल्प, डांस, सेमिनार, म्यूजिक, थियेटर और बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होते है। खास बात यह है कि ये सब चीजें दखने के लिए कोई फीस भी नहीं लगती है।

taj mahotsav
ताज महोत्सव
कब: 18 से 27 फरवरी(अगर)
आगरा के शिल्पग्राम में यह महोत्सव आयोजित होता है। यह स्थल ताजमहल के पूर्वी प्रवेश द्वार के पास ही स्थित है। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण यहां के आर्ट्स, क्राफ्ट, लोक संस्कृति और मुगलकालीन थीम होती है।


goa carnival
गोवा कार्निवल
कब: 10 से 13 फरवरी (गोवा)
18वीं सदी में पुर्तगालियों द्वारा यह कार्निवल शुरू किया गया था, जो कि आज गोवा का एक सबसे मशहूर इवेंट है। कार्निवल के दौरान यहां की गलियों की चकाचोंध और हलचल देखने लायक होती हैं। म्यूजिक और डांस के मनमोहक आयोजन होते हैं।
Share:

0 comments:

Post a Comment