Monday, June 26, 2017

,

"ट्रैवेल डायरी" जुलाई 2017

Hemis-festival
हेमिस फेस्टिवल
लेह-लद्दाख का हेमिस फेस्टिवल काफी लोकप्रिय है। इस बार यह फेस्टिवल 3-4 जुलाई का मनाया जाएगा। इस दौरान पारंपरिक मास्क डांस, म्यूजिक, हैंडीक्राफ्ट आदि देखने लायक होता है।

Dree festival
Dree festival
ड्री
(Dree) फेस्टिवल
यह अपतानी आदिवासियों द्वारा मनाया जाना वाला वार्षिक एग्रीकल्चर फेस्टिवल है। इस दौरान फॉक-ट्रेडिशनल डांस, कल्चरल परफॉर्मेंस आदि का आयोजन होता है। अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली में 4-7 जुलाई के बीच मनाया जाएगा।
 
wayanad monsoon carnival
वायनाड स्प्लैश मानसून कार्निवाल

वायनाड में मानसून के दौरान स्प्लैश कार्निवाल का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां पर आउटडोर और एडवेंचर एक्टिविटीज़ के अलावा, कल्चरल प्रोग्राम भी होता है। 7-9 जुलाई के बीच इसका आयोजन होगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment